सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

कल के कारोबार में 0.3% की बढ़त के बाद आज सोने की कीमतों में स्थिरता है, जबकि निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा स्टेट ऑफ यूनियन में दिये जाने वाले भाषण का इंतजार कर रहे हैं। सोने (अप्रैल) की कीमतों को 33,200 पर सहारा रह सकता है और 33,500 रुपये पर बाधा रह सकती है, जबकि चांदी की कीमतों को 40,100 रुपये पर सहारा रह सकता है और 40,600 रुपये पर रुकावट रह सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति कांग्रेस से देश के पुराने होते जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए फंडिंग करने वाले विधेयक को पारित करने की माँग करेंगे। ट्रंप का भाषण भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस बीच आर्थिक संभावनाओं के स्पष्ट होने तक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।
जनवरी में अमेरिका में रोजगार में वृद्धि हुई है और कपंनियों ने 11 महीने में सबसे अधिक रोजगार दिया है। रोजगार के बेहतर आँकड़ों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमेपन की आशंका कम हुई है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)