सोने की कीमतों में 310 रुपये की वृद्धि; चाँदी 170 रुपए तेज

अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, विदेशों में मजबूती के रुख के साथ ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के बीच शुक्रवार को सोना 310 रुपये बढ़कर 34,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।

औद्योगिक इकाइयों के उठाव बढ़ने से चांदी भी 170 रुपये बढ़कर 40,820 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।
बुलियन ट्रेडर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूत धारणा, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की बढ़ती खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण बढ़ोतरी देखी गयी। वैश्विक स्तर पर सोना 0.14% की तेजी के साथ 1,315.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि कमजोर अमेरिकी खुदरा डेटा ने वैश्विक मंदी के बारे में ताजा चिंता जतायी, जबकि चांदी 0.10% की तेजी के साथ 15.67 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाला सोना 310 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 34,310 रुपये और 34,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पीली धातु पिछले चार दिनों में 280 रुपये टूटी थी। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)