सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

इक्विटी बाजारों में सुस्ती के बाद वैश्विक वृद्धि में धीमेपन की आशंका से सोने की कीमतों में आज स्थिरता है, जबकि डॉलर के मजबूत होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। आज यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक पर सभी की नजरें रहेंगी। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने 2019 और 2,020 रुपये में वैश्विक वृद्धि दर में फिर से कटौती की है और व्यापार विवाद एवं ब्रेक्जिट को लेकर अनिश्चितता के कारण वैश्विक वृद्धि के बाधित होने की चेतावनी दी है।
सोने की कीमतों को 32,200 रुपये पर बाधा रह सकता है और 31,800 रुपये तक गिरावट हो सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 38,400 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है और 38,000 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के साथ व्यापार करार को खारिज करेंगे, क्योंकि करार बेहतर नहीं है। लेकिन अमेरिका बेहतर करार करने के लिए कोशिश करता रहेगा। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)