सर्राफा में जारी रह सकती है गिरावट - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में पिछले हफ्ते की गिरावट के जारी रहने की संभावना है।

चीन से मिले बेहतर आँकड़ों और अमेरिकी कंपनियों के बेहतर आँकड़ों के बाद वैश्विक वृद्धि दर को लेकर चिंता कम होने के बाद सर्राफा की माँग कम होने के कारण सोमवार को सोने की कीमतों में एक हफ्ते से अधिक के निचले स्तर पर गिरावट हुई। आज येन भी इस वर्ष के निचले स्तर पर पहुँच गया है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों में 31,900 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 31,550 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
चांदी की कीमतों में 37,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 36,800 रुपये तक गिरावट हो सकती है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 9 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में सोने और चांदी में हेज फंड और मनी मैनेजरों ने तेजी के पोजिशन में बढ़ोतरी की है। पिछले हफ्ते भारत में सोने की माँग काफी बेहतर रही, क्योंकि कीमतों में गिरावट का लाभ उठाते हुए आभूषण निर्माताओं ने सोने की खरीदारी की। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)