सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुख - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी के रुख के साथ स्थिरता रहने की संभावना है।

डॉलर के मजबूत होने के एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और नैस्डैक और अन्य अमेरिकी इक्विटी सूचकांकों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के कारण कल के कारोबार में सोने की कीमतों के चार महीने के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद आज भी कीमतों में नरमी देखी जा रही है। अमेरिकी हाउसिंग के मजबूत आँकड़ों के बाद अमेरिका की वृद्धि दर के धीमा होने की आशंका के कमजोर होने के कारण प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर 22 महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गया है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,700 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 31,400 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी की कीमतों के 37,250 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 36,750 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। मार्च में अमेरिकी होम सेल्स अनुमान से अधिक कम हुआ है।
अमेरिका में एकल परिवार वाले घरों की बिक्री मार्च में डेढ़ वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार के 751.68 टन से 0.26% कम होकर 749.63 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)