सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुख - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी के रुख के साथ स्थिरता रहने की संभावना है।

डॉलर के लगभग दो वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। लेकिन जर्मनी के कमजोर आँकड़ों और शेयरों में गिरावट के बाद वैश्विक वृद्धि दर के धीमा होने की आशंका से सुरक्षित निवेश के रूप में सर्राफा को मदद मिली।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,900 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 31,700 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी की कीमतों के 37,500 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 37,200 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। जर्मनी के प्रमुख आर्थिक इंडिकेटरों के आँकड़ों में गिरावट के बाद यूरोप में आर्थिक धीमेपन की आशंका से डॉलर के मुकाबले यूरो 22 महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रंस्ट की होल्डिंग मंगलवार के 749.63 टन से 0.23% कम होकर 747.87 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)