सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा चीन के उत्पादों पर फिर से टैरिफ लगाने की धमकी के बाद चीन और अमेरिका के बीच फिर से वार्ता के पटरी से उतरने की आशंका के बाद जोखिम वाले एसेट में भारी गिरावट के कारण कल सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि शुक्रवार से चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ 10% से बढ़ाकर 25% लगा दिया जायेगा।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,400 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 31,750 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी (जुलाई) की कीमतों के 37,100 के स्तर पर सहारा के साथ 37,600 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। ट्रंप के बयान के बाद विश्व स्तर पर शेयरों और तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। इस बीच अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 30 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने सोने में लांग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)