तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रह सकती हैं सर्राफा की कीमतें - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिका के बीच फिर से वार्ता के पटरी से उतरने की आशंका के बाद जोखिम वाले एसेट में भारी गिरावट के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर वैश्विक वृद्धि पर पड़ने की आशंका से जापानी येन मार्च के बाद उच्चत्तम स्तर पर पहुँच गया है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,600 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 31,900 के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी (जुलाई) की कीमतों के 37,100 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 37,800 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार के 739.64 टन से 0.04% बढ़ कर 739.94 टन हो गया है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)