सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान बरकरार - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

चीन द्वारा अमेरिकी टैरिफ के जवाब में बदले की कार्रवाई के कारण निवेशकों के जोखिम वाली संपत्तियों से दूर रहने और सुरक्षित निवेश के लिए माँग होने से सोने की कीमतों के कल के कारोबार में 1,300 डॉलर के स्तर पर पहुँचने के बाद आज भी बढ़त देखी जा रही है।
अमेरिका द्वारा चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ 10% से बढ़ा कर 25% करने के जवाब में चीन ने 1 जून से अमेरिका के 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ लगाये जाने की घोषणा की है। गहराते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वे अगले महीने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, जिससे विश्व बाजार में उठापटक हो रही है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 32,300 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 32,800 रुपये पर अड़चन और चांदी को 37,400 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 37,900 रुपये के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 14 मई 2019)