सर्राफा की कीमतों में नरमी की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।

भारत के आम चुनावों के एग्जिट पोल में मौजूदा सरकार को बहुमत के अनुमान और रुपये के मजबूत होने के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ईरान को धमकी और चीन के साथ व्यापार विवाद के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी होने से विश्व बाजार में सोने की कीमतों में चार दिनों की गिरावट के बाद आज स्थिरता है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों में 31,600 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 31,200 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है, जबकि चांदी की कीमतों में 36,500 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 36,000 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। मई में अमेरिकी उपभोक्ता सेंटीमेंट के 15 वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में दो हफ्ते के निचले स्तर 1,274.51 डॉलर पर गिरावट हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ईरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है और सऊदी अरब ने कहा है कि यह ईरान पर निर्भर करता है कि वह युद्ध को टाले। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.4% बढ़ कर 736.17 टन हो गया है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)