सर्राफा की कीमतों में नरमी की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।

डॉलर के मजबूत होने के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी कम होने से सोने की कीमतों में कल की गिरावट के बाद आज भी नरमी देखी जा रही है। अमेरिकी यील्ड के अधिक होने और अमेरिका एवं चीन के बीच गहराते व्यापार विवाद के कारण आज डॉलर ढाई हफ्ते के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों में 31,650 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 31,300 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है और चांदी की कीमतों में 36,500 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 36,100 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। आईएमएफ के अनुसार रूस ने अप्रैल महीने में अपना सोना रिजर्व 15.15 टन बढ़ा कर 2,183.52 टन कर लिया है। रूस के केन्द्रीय बैंक के अनुसार मई में रूस का सोना रिजर्व 702 लाख टॉय औंस हो गया है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)