सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है।

चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर अमेरिकी आर्थिक रफ्तार पड़ने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना से डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी कैपिटल गुड्स ऑर्डर में गिरावट के बाद मैनुफैक्चरिंग और अर्थव्यवस्था में धीमेपन की आशंका से प्रमुख करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में दो वर्षो के उच्च स्तर से गिरावट हुई है। आज अमेरिकी बाजार मेमोरियल डे अवकाश के कारण बंद है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,400 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 31,700 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी की कीमतों के 36,100 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 36,550 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराने और कमजोर आँकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना बढ़ी है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 21 मई को समाप्त हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कॉमेक्स में सोने में कुल लॉन्ग पोजिशन में कमी की है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)