सर्राफा की कीमतों के तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने की कीमतें जनवरी के बाद पहली साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर है। बाजार की पैनी नजर विश्व स्तर पर व्यापारिक तनाव पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मेक्सिको पर शुल्क लगाये जाने के झटके से वैश्विक धीमेपन की आशंका बढ़ गयी है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,600 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 32,100 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी की कीमतों के 35,800 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 36,500 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। पहली तिमाही में घरेलू माँग के कम होने के कारण अमेरिकी मुद्रास्फीति अनुमान से काफी कम रही है, जिससे फेडरल रिजर्व के इस विचार को लेकर आशंका बढ़ सकती है कि कीमतों पर दबाव अस्थायी कारकों के कारण है।
इस बीच मई में चीन की फैक्ट्री सक्रियता अनुमान से कम हुई है, जिससे अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए स्थिरता प्रदान करने के लिए चीन की सरकार पर दबाव पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)