सर्राफा में शॉर्ट कवरिंग की संभावना - एसएमसी

कल की तेज गिरावट के बाद सर्राफा में निचले स्तर पर थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार की सफलता की संभावना के बाद शेयर बाजारों में तेजी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए माँग में बढ़ोतरी होने से कल के कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। चीन के वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि चीन और अमेरिका दोनों ही बिना किसी समय सीमा के चरणबद्ध तरीके से शुल्क हटाये जाने को लेकर सहमत हो गये हैं।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 38,000 रुपये पर बाधा के साथ 37,500 रुपये पर सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 45,000 रुपये पर रुकावट के साथ 44,000 रुपये पर सहारा रह सकता है।
यूरोपीय कमीशन का अनुमान है कि वैश्विक व्यापार विवादों सामरिक तनावों और ब्रेक्जिट के कारण यूरो जोन की विकास दर इस वर्ष और अगले वर्ष अनुमान से कम रह सकती है। अमेरिकी केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि इस वर्ष तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती से विश्व के अन्य भागों में धीमेपन के बावजूद अमेरिकी वृद्धि दर को बरकरार रखने में मदद मिलेगी, लेकिन यह भी संकेत किया कि जब तक अर्थव्यवस्था बुरे दौर से नहीं गुजरती है तब तक ब्याज दरों में अब कोई कटौती नहीं की जायेगी। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)