सर्राफा की कीमतों में दिख रही है बढ़त - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।

सोने की कीमतों में 47,680 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 48,600 रुपये तक बढोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 48,600 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,800 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने की चिंता से सुरक्षित निवेश के लिए माँग के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी और कीमतें आठ साल के उच्च स्तर के करीब पहुँच गयी है। अमेरिकी सोना वायदा की कीमतें 1,794.20 डॉलर के पास कारोबार कर रही है।
भारत ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बन गया, जबकि अमेरिका कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौत के मामलों में 1,30,000 को पार कर गया।  मई में जापान के घरेलू खर्च में सबसे तेज गति से गिरावट दर्ज की गयी क्योंकि महामारी को रोकने के लिए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के उपभोक्ता घर पर रहे।
अमेरिकी कमोडिटी फ्रयूचर्स ट्रेडिंग कमीशन के अनुसार 30 जून को सप्ताह में कोमेक्स में सोने और चांदी के कॉन्ट्रैक्टों में सटोरियों ने लांग पोजिशन में वृद्धि की।
डॉलर इंडेक्स दो सप्ताह के निचले स्तर के पास रहा, जिससे अन्य मुद्राओं के धरकों के लिए सोना कम महंगा हो गया। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2020)