सोना (Gold) पहली बार 52,000 रुपये/10 ग्राम के ऊपर निकला

आज सोमवार के कारोबार में सोने का भाव पहली बार 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। एमसीएक्स में अगस्त डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर का भाव 52,220 रुपये तक चढ़ा।

वहीं दिन का निचला स्तर 51,657 रुपये का रहा। फिलहाल यह 925.00 रुपये या 1.81% की उछाल के साथ 51,960 रुपये पर चल रहा है। इसी तरह चांदी की कीमत अब 65,000 रुपए प्रति किलो से ऊपर चली गयी है, जो इसका 8 साल का उच्चतम स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 1945 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया। सितंबर 2011 में बने 1920.30 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड को आज इसने तोड़ दिया। कॉमेक्स पर 16 मार्च को इसका 1453 का निचला भाव था। वहाँ से इसने चार महीने में 33% की जोरदार उछाल दर्ज की है। इसी तरह एमसीएक्स में 16 मार्च को 38,400 रुपये के पास का भाव आ गया था और वहाँ से इसने 35% की उछाल इन चार महीनों में हासिल कर ली है।
अब क्या अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस के भाव पर जाने वाला है? भारतीय बाजार में आगे सोने की चाल कैसी रहेगी और दीपावली या इस साल के अंत तक के लक्ष्य क्या होंगे? एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता का मानना है कि सोने में यह तेजी आगे भी जारी रहेगी और सोना दीपावली या इस साल के अंत तक 55,000 रुपये/10 ग्राम पर पहुँच सकता है। देखें अनुज गुप्ता से यह बातचीत।


(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2020)