सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सोने की कीमतों में 52,080 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 53,300 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 61,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 65,800 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

विश्व स्तर पर कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण वैश्विक आर्थिक गिरावट को लेकर चिंता और डॉलर के कमजोर होने से निवेशकों द्वारा सुरक्षित-निवेश के लिए माँग के कारण आज सोने की कीमतें चार साल से अधिक समय में सबसे अधिक मासिक बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.5% चढ़कर 1,953.00 डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चुनाव में देरी का सुझाव देने के बाद डॉलर इंडेक्स 0.3% गिरकर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले दो साल के निचले स्तर पर आ गया।
संयु्क्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 मामलों में उछल ने एक त्वरित आर्थिक सुधर की उम्मीद धूमिल हुई हैं, जिससे सोने जैसे सुरक्षित-निवेश एसेट में वृद्धि हुई है, जो इस वर्ष अब तक 28» से अधिक बढ़ गयी है। वाणिज्य विभाग ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान यू.एस. जीडीपी 32.9% वार्षिक दर से कम हो गया है, जो सरकार द्वारा 1947 में रिकॉर्ड रखना शुरू करने के बाद सबसे अधिक गिरावट है। इस बीच, जापान का औद्योगिक उत्पादन पिछले महीने से जून में 2.7% बढ़ गया, जो कि पांच महीने में पहली बार दर्ज किया गया है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2020)