डॉलर के मजबूती से सर्राफा की कीमतों में गिरावट के संकेत - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों पद बिकवाली का दबाव रहने की संभावना है।

सोने की कीमतों में 51,040 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 50,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 62,380 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 60,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका के एक बड़े राजकोषीय प्रोत्साहन के नवम्बर चुनाव से पहले पारित नहीं होने की आशंका के बाद डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। सोने की हाजिर कीमतें आज 0.4% की गिरावट के साथ 1,893.17 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,896.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर इंडेक्स प्रमुख करेंसियों के मुकाबले तीन सप्ताह के निचले स्तर पर उछाल के बाद स्थिर है। अमेरिकी हाउस के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने व्हाइट हाउस से 1.8 ट्रिलियन डॉलर के प्रस्ताव को खारिज करते हुये कहा कि यह महामारी और गहरी मंदी की माँग से काफी कम है। दुनिया के वित्त नेताओं ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था अब तक कोरोना वायरस की मार से बची हुई है, लेकिन चेतावनी दी थी कि महामारी पर विजय पाने में, स्टीमुलस बनाये रखने और गरीब देशों के बीच बढ़ते कर्ज से निपटने में असफल रहने पर रिकवरी बाधित हो सकती है। चांदी की कीमतें 0.1% की गिरावट के साथ 24.05 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2020)