सर्राफा की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

अर्थव्यवस्था में सुधार के कुछ और संकेतों के बीच वैक्सीन को लेकर उम्मीदों के कारण सर्राफा की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी रही, लेकिन कोविड-19 से संक्रमित मामलों में फिर से नयी वृद्धि के कारण गिरावट सीमित रही।
कोविड-19 वैक्सीन पर सकारात्मक खबरों और अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता कम होने से निवेशकों द्वारा जोखिम वाली संपत्ति में निवेश के कारण सोने की कीमतें फिसल गयी। एमसीएक्स में सोना और चांदी की कीमतें क्रमशः 48,398 रुपये और 58,846 रुपये के निचले स्तर पर पहुँच गयी। लेकिन सोने की कीमतों में हाल ही में तेज गिरावट से भौतिक खरीद को बढ़ावा मिल सकता है क्योंकि हम पहले से ही शादी के मौसम से गुजर रहे हैं।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट, जो अब 92 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है, से भी बुलियन में नये निवेश की माँग में बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले बुधवार को डॉलर लगभग तीन महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया, क्योंकि फेडरल रिजर्व अपनी बांड-खरीद नीति में बदलाव के संकेत और उम्मीद से कम रोजगार के आँकड़ों के कारण सुरक्षित निवेश के लिए दुनिया की रिजर्व मुद्रा को बहुत कम मदद मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 200 दिनों के मूविंग एवरेज के पास कारोबार कर रहा है, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि यह 1,800 डॉलर से नीचे टूटता है, तो हम इस कमोडिटी में नयी खरीदारी देख सकते हैं क्योंकि दुनिया अभी भी खतरे से बाहर नहीं है और यदि अमेरिका बहुत प्रतीक्षित स्टीमुलस की घोषणा करता है तो मुद्रास्फीति के डर से सोने में फिर से चमक बढ़ सकती है। कोमेक्स में सोने की कीमतें 1,775-1,835 डॉलर के दायरे में और चांदी की कीमतें 22.80-23.80 डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकती है। भारतीय बाजार में सोने की कीमतों को 47,800-48,200 रुपये के पास सहारा मिल सकता है, जबकि बढ़ोतरी की स्थिति में 50,800 रुपये के करीब रोक लग सकती है। बेस मेटल की कीमतों में ठोस तेजी के बावजूद सोने की तुलना में चांदी अधिक कमजोर दिख रही है। इसकी कीमतें 58,000-63,000 की बड़े दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2020)