सर्राफा की कीमतों में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

सोने में मुनाफा वसूली होने की संभावना है। सोने की कीमतों को 48,000 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 47,200 रुपये पर सहारा रह सकता है।

चांदी में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 63,400 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 62,000 रुपये पर सहारा रह सकता है। जो बाइडेन द्वारा फेड चेयरमैन पॉवेल को दूसरे चार साल के कार्यकाल के लिए नामित करने के बाद डॉलर इंडेक्स 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचने और ट्रेजरी की यील्ड में तेजी एवं ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के कारण कल सोने की कीमतें लगभग 1% गिरकर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गयी। डॉलर सूचकांक 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद स्थिर रहा और अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड में मजबूती दर्ज की गयी।

निवेशकों का अनुमान हैं कि पॉवेल उस गति को बढ़ायेंगे जिस गति से केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति को सामान्य कर रहा है ताकि उपभोक्ता कीमतों में बढ़ोतरी से बेहतर तरीके से निपटा जा सकें। पॉवेल और ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन अगले सप्ताह सीनेट बैंकिंग समिति के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते पांच महीने के उच्चतम स्तर 1,876.90 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद से सोने की कीमतों में करीब 100 डॉलर की गिरावट हुई है। एसपीडीआर गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग 6.1 टन बढ़ी है। एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि मंगलवार को उसकी होल्डिंग 985 टन से 0.6% बढ़कर 991.11 टन हो गयी। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2021)