आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,250 और 6,260 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है। साथ ही इन्होंने आज डिवीज लैब (Divi's Lab) और ल्युपिन (Lupin) के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज निफ्टी यदि 6,260 के स्तर के ऊपर टिकने में कामयाब होता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,300 की ओर ले जा सकती है। दूसरी ओर यदि यह 6,250 के नीचे रहता है, तो बिकवाली की वजह से 6,200 तक फिसल सकता है। पुट ऑप्शन को देखें तो सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पर और फिर 6,200 पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक सौदे 6,300 पर और फिर 6,500 पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज बैंक निफ्टी के लिए 11,500 पर मजबूत सहारा है, जबकि इसे 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर तात्कालिक बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
डिवीज लैब खरीदें
कारोबारी 1175 के लक्ष्य के साथ इसे 1130-1140 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1115 का रखें।
ल्युपिन खरीदें
कारोबारी 913 के लक्ष्य के साथ इसकी खरीदारी 868-878 के दायरे में कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 853 का रखें। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)