पूर्वांकर प्रोजेक्ट्स (Purvankara Projects) की लग्जरी आवासीय योजना जल्द शुरू

पूर्वांकर प्रोजेक्ट्स (Purvankara Projects) अपनी नयी आवासीय परियोजना शुरू करेगा।  

कंपनी कोयंबटूर में पूर्वा अमेटी (Purva Amaiti) नाम से एक लग्जरी प्रॉपर्टी परियोनजा शुरू करने जा रहा है।

यह परियोजना 23 एकड़ क्षेत्र में फैली है, जिसमें खरीदारों को 1387 वर्गफुट से 1866 वर्गफुट में 2 बीएचके औऱ 3 बीएचके अपार्टमेंट्स को खरीदने का विकल्प मिलेगा। इनकी कीमत 3490 से 3775 प्रति वर्गफुट के दायरे में है। 
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 4.88% के नुकसान के साथ 75.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)