एचडीएफसी बैंक ने 0.25% घटायी ब्याज दरें

आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के बाद से ही तमाम बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इसी सूचि में नया नाम एचडीएफसी बैंक का भी जुड़ गया है।

बैंक ने अपनी ब्याज दरों 0.25% की कटौती की है। जिसके बाज बैंक की नयी कर्ज दर 9.65% हो जायेगी। ब्याज दरों में कटौती का फायदा नये पुराने सभी ग्राहकों को होगा। नयी दरें आज आधी रात से लागू हो जायेंगी। इसी के साथ बैंक ने जमा दरें भी घटायी हैं साथ ही आने वाले समय में ब्याज दरों में अभी और कटौती के भी संकेत दिये हैं। (शेयर मंथन, 6 अक्टूबर 2015)