केनरा बैंक समेत कई बैंकों ने घटायी आधार दर

रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के बाद एक के बाद एक बैंक अपनी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर रहे हैं।

केनरा बैंक

आज सार्वजिनक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने भी अपनी आधार दरें घटाने की घोषणा कर दी है। बैंक ने आधार दरों में 0.25% कटौती करने की घोषणा की है। कटौती के बाद नयी दरें 9.90% से घट कर 9.65% हो जायेगी। नयी दरें 7 अक्टूबर से लागू होंगी।

 स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

केनरा बैंक के अतिरिक्त विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने भी अपनी आधार दर 0.25% घटाकर 9.75% से घटा कर 9.50% कर दी है। नयी दरें आज रात से लागू होंगी।

कॉरपोरेशन बैंक

कॉरपोरेशन बैंक ने अपनी आधार 9.9% से घटाकर 9.7% कर दी है। नयी दरें 8 अक्टूबर से लागू होंगी।

बैंक ऑफ मैसूर

बैंक ऑफ मैसूर ने अपनी दर 10% से घटाकर 9.90% कर दी है। (शेयर मंथन, 6 अक्टूबर 2015 )

(शेयर मंथन, 6 अक्टूबर 2015)