डाबर 310 (Dabur 310) और डीविस लैब (Divislab ) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities)

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में गुरुवार के कारोबार के लिए डाबर (Dabur 310) और डीविस लैब (Divislab ) को खरिदने की सलाह दी है।


इस रिपोर्ट में डाबर 310 को 9.5 से 10 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 18 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 6 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद ऑप्शन का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें। दूसरी ओर डीविस लैब को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज ने 1995 से 2000 रुपये के बीच में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 2040 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1975 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद ऑप्शन का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें। (शेयरमंथन 06 अगस्त 2015)