टीसीएस (TCS) खरीदें और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) बेचें : आनंद राठी

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने अगस्त सीरीज में टीसीएस (TCS) के फ्यूचर को खरीदने और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में टीसीएस अगस्त फ्यूचर (2578) को 2535 से 2560 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 2622 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2510 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भारती एयरटेल अगस्त फ्यूचर (415) को 419 से 423 रुपये के बीच के भाव पर बेचने और इस सौदे में 405 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 429 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 अगस्त 2015)