एमऐंडएम (M&M) खरीदें, टाटा पावर (Tata Power) बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने नवंबर सीरीज में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) खरीदने और टाटा पावर (Tata Power) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में महिंद्रा यानी एमऐंडएम (M&M) के नवंबर फ्यूचर (1292.50) को 1267 से 1280 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 1333 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1247 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।

टाटा पावर नवंबर फ्यूचर (67.70) को 69 से 70 रुपये के बीच के भाव में बेचने और इस सौदे में 64.50 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 71.50 रुपये पर है। ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है। स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2015)