हीरो मोटोकॉर्प, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने नवंबर सीरीज में हीरो मोटर कॉर्प (HeroMoto Corp) और एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में हीरो मोटोकॉर्प (HeroMoto Corp) के नवंबर फ्यूचर (2575) को 2600 से 2625 रुपये के बीच के भाव में बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में नीचे का लक्ष्य 2520 रुपये है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2653 रुपये बताया गया है।

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस नवंबर फ्यूचर (427) को 431 से 435 रुपये के बीच के भाव में बेचने और इस सौदे में 410 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 443 रुपये पर है। ध्यान रखें कि यह सलाह नवंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 नवंबर 2015)