आईसीआईसीआई बैंक फ्यूचर खरीदें, डिश टीवी फ्यूचर बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और डिश टीवी (Dish TV) के फ्यूचर को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में आईसीआईसीआई बैंक के दिसंबर फ्यूचर (270) को 264 से 267 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 278 रुपये का है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 260 रुपये बताया गया है।
डिश टीवी दिसंबर फ्यूचर (106) को 103 से 104 रुपये के बीच के भाव में खरीदने और इस सौदे में 110 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 101 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह दिसंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2015)