अरविंद और अपोलो हॉस्पिटल्स के वायदा सौदों पर एसएमसी की सलाह

SMC Globalब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सोमवार 21 दिसंबर के वायदा कारोबार में एकदिनी (Intraday) सौदों के लिहाज से अरविंद (Arvind) और अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) को चुना है।

- अरविंद 320 दिसंबर कॉल को 9.80-10.00 रुपये के बीच खरीदें
- अरविंद 320 दिसंबर कॉल का लक्ष्य 16 रुपये
- सौदे में घाटा काटने का लक्ष्य (स्टॉप लॉस) 7.00 रुपये
- अपोलो हॉस्पिटल्स 1450 दिसंबर कॉल 24-25 रुपये के बीच खरीदने की सलाह
- अपोलो हॉस्पिटल्स 1450 दिसंबर कॉल का लक्ष्य 40 रुपये, स्टॉप लॉस 18 रुपये
- सौदों की यह सलाह एकदिनी (इंट्राडे) कारोबार के लिए

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2015)