रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर खरीदें, वेदांत फ्यूचर बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फ्यूचर को खरीदने और वेदांत (Vedanta) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज सोमवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में रिलायंस जनवरी फ्यूचर (1027) को 998 से 1008 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 1053 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 990 रुपये बताया गया है।
वेदांत जनवरी फ्यूचर (81.20) को 82-83 रुपये के बीच के भाव में बेचने और इस सौदे में 79 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 85 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह जनवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2016)