सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में सन फार्मा (Sun Pharma) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज सोमवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में  सन फार्मा(858) को 841 से 84रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 885.00 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 828.00 रुपये बताया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प (2585) को 2525 से 2550 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में 2655.00 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 2495.00रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह जनवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2016)