डाबर और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में डाबर (Dabur) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज मंगलवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में  डाबर (249) को 242 से 245 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 255.00 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 238.00 रुपये बताया गया है।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (845) को 824 से 832 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में 870.00 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 810.00 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह जनवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 फरवरी 2016)