इंडिया सीमेंट खरीदें और गेल बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securities

तकनीकी विश्लेषक आनंद राठी ने सोमवार 04 अप्रैल को एकदिनी कारोबार में इंडिया सीमेंट (India Cement) के शेयर खरीदने और गेल (Gail) के शेयर बेचने की सलाह दी है।


उन्होंने इंडिया सीमेंट (89.15) के शेयर भाव  86.00 से 87.00 रुपये आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 94.00रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 84.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
उन्होंने गेल (350) के शेयर भाव 355.00 से 358.00 रुपये आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 340.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 364.00 रुपये रखने की सलाह है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)