एसीसी और कोटक महिंद्रा बैंक बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securities

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में एसीसी (ACC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में एसीसी(1325) को 1342-1355 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 1295 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1370 रुपये बताया गया है। इसके अलावा, आनंद राठी सिक्योरिटीज ने कोटक महिंद्रा बैंक (697) को 707.00-714.00 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में 680 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 722 रुपये पर है।

ध्यान रखें कि यह सलाह जनवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)