निफ्टी, जी एंटरटेनमेंट बेचें और बजाज ऑटो खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirectआईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मार्च सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) को बेचने और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी मार्च फ्यूचर को 8940-8950 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 8890.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 8970.00 बताया गया है। 
जी एंटरटेनमेंट मार्च फ्यूचर को 507.50-508.50 रुपये के बीच बेचें। इसका लक्ष्य 501.80/496.70 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 513.70 रुपये रखें।

बजाज ऑटो मार्च फ्यूचर को 2815.00-2825.00 रुपये के बीच खरीदें। इसका लक्ष्य 2848.80/2869.80 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 2794.80 रुपये रखें।

ध्यान रखें कि यह सलाह मार्च फ्यूचर के कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)