इंडो काउंट और टोरेंट पावर के वायदा सौदों पर एसएमसी की सलाह

SMC Globalब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज शुक्रवार 24 मार्च को एकदिनी कारोबार में इंडो काउंट (Indo Count) मार्च कॉल और टोरेंट पावर (Torrent Power) मार्च फ्यूचर के ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।

- इंडो काउंट 200 मार्च कॉल को 3.8-4.0 रुपये में खरीदें
- इंडो काउंट 200 मार्च कॉल का लक्ष्य 7.0 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2.0 रुपये पर रखने की सलाह

- टोरेंट पावर मार्च फ्यूचर को 222-223 रुपये के बीच खरीदें

- टोरेंट पावर मार्च फ्यूचर का लक्ष्य 230 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 218 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)