टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के वायदा सौदों पर एसएमसी की सलाह

SMC Globalब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज गुरुवार 25 मई को एकदिनी कारोबार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) जून कॉल और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) जून कॉल के ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।

- टाटा मोटर्स 480 जून कॉल को 15-16 रुपये में खरीदें
- टाटा मोटर्स 480 जून कॉल का लक्ष्य 24 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 10 रुपये पर रखने की सलाह
- हिंदुस्तान यूनिलीवर 1040 जून कॉल को 20-21 रुपये के बीच खरीदें
- हिंदुस्तान यूनिलीवर 1040 जून कॉल का लक्ष्य 30 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 15 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 मई 2017)