हैवल्स (Havells) और बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) खरीदें : आनंद राठी

anand rathiआनंदराठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने सोमवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए हैवल्स (Havells) और बजाज कोर्प (Bajaj Corp) में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि हैवल्स (308) के शेयर को 303 से 306 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 317 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 298 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं बजाज कॉर्प (464) के शेयर को 454 से 459 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 475 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 447.00 रुपये पर है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2015)