ओरिकॉन एंटरप्राइजेज (Oricon Enterprises) की सहायक कंपनी ने किया समझौता

ओरिकॉन एंटरप्राइजेज (Oricon Enterprises) ने बीएसई को अपनी सहायक कंपनी ओरिकॉन प्रोपर्टीज द्वारा किये गये समझौते के बारें में जानकारी दी है।

ओरिकॉन प्रोपर्टीज ने इंडियाबुल्स रियल्टी की सहायक कंपनी तपिर रियल्टी डेवेलपर्स के साथ संयुक्त विकास समझौता किया है। ओरिकॉन प्रोपर्टीज ने यह समझौता तपिर रियल्टी डेवेलपर्स की मुंबई के वर्ली में स्थित 7,810 वर्ग मीटर जमीन के निर्माण के लिए किया है।
बीएसई में ओरिकॉन एंटरप्राइजेज भारत का शेयर गुरुवार को 70.40 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 72.50 रुपये पर खुला है, जो कि आज के कारोबार दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी रहा है। मजबूती के साथ खुलने के बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट का दौर रहा है। करीब सवा 12 बजे यह 4.40 रुपये या 6.25% की गिरावट के साथ 66.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)