रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ramky Infrastructure) को मिले 612.88 करोड़ रुपये के ठेके

रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ramky Infrastructure) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को कुल 612.88 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी को छ्त्तीसगढ़ में एनएच-200 के पुनर्वास और उन्नयन के लिए 562.14 करोड़ रुपये और पंजाब में एक सड़क के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 50.74 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार को 67.85 रुपये के स्तर पर बंद होकर आज बुधवार को बढ़त के साथ 69.20 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 2.25 रुपये या 3.32% की बढ़त के साथ 70.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)