शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाज़ारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में शानदार रिबाउंड देखा गया। डाओ में 400 अंकों का उछाल देखा गया वहीं नैस्डैक भी 2.6% मजबूती के साथ बंद हुआ।

 कंपनियों के अच्छे नतीजों और मजबूत आर्थिक आंकड़ों से बाजार में एक्शन देखने को मिला। अच्छे वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि साप्ताहिक निपटान होने से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार मामूली गिरावट पर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार पर ताइवान-चीन के बीच चल रहे तनाव का भी असर दिखा। साथ ही कंपनियों के आ रहे तिमाही नतीजों का भी असर बाजार पर देखा गया। भारतीय रिजर्व बैंक के दरों पर फैसला कल आने वाले फैसले से पहले बाजार पर दबाव देखा गया। निफ्टी को सहारा देने वाले इंडेक्स में फार्मा,आईटी का योगदान रहा। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,577 का निचला स्तर जबकि 58,713 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,161 का निचला स्तर जबकि 17,491 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 37,693 का निचला स्तर जबकि 38,069 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.09% या 52 अंक गिर कर 58,299 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.04% या 6 अंक गिर कर 17,382 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.62% या 234 अंक गिर कर 37,755 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 220 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से 720 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 507 अंक संभला। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 3.10%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.89%, कोल इंडिया 2.33% और एसबीआई (SBI) 1.41% तक गिर कर बंद हुए। एसबीआई में आज 15.2 लाख शेयरों के कई सौदे भी देखने को मिले। इसके अलावा जिन शेयरों की आज पिटाई हुई उसमें बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 2.89%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 2.41%, स्पाइसजेट 6.09% और टाटा कॉफी 3.48% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में एयू स्मॉल फाइनेंस क्यूआईपी (QIP) के जरिए फंड जुटाने की खबरों से 4.43% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जोमैटो में ऊबर (UBER) ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। इस खबर का असर शेयर पर दिखा और 4.33% तक चढ़ कर बंद हुआ। मैक्रोटेक डेवलपर्स में 45.6 लाख शेयरों के कई सौदे होते दिखे जो करीब 1.2 फीसदी इक्विटी के बराबर है। शेयर 6.12% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं बोरोसिल लिमिटेड में 5.41% तक की तेजी देखी गई। इसकी वजह चीन, UAE से इंपोर्टेड ओपल ग्लासवेयर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला रहा। सरकार ने अगले 5 साल के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी जारी रहने का ऐलान किया है। ल्यूपिन कमजोर नतीजों के बावजूद 5.15% तक चढ़ने में कामयाब रहा, जबकि शुरुआत में काफी गिरावट देखने को मिली थी।वहीं नतीजों के कारण रेडिंग्टन 9.11% चढ़ा, वहीं सैटिन क्रेडिटकेयर 7.89% और गुजरात गैस 3.98% तक गिर कर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर में सिप्ला 3.23%, इंफोसिस 2.16%, हिंडाल्को 1.80% और नेस्ले 2.50% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में जायडस लाइफसाइंसेज 5.24%, इंडियामार्ट लिमिटेड 4.59%, वरुण बेवरेजेज 6.49% और आरसीएफ (RCF) 7.49% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन 04 अगस्त, 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"