मुंबई में अदानी इलेक्ट्रिसिटी की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना

अदानी इलेक्ट्रिसिटी स्मार्ट मीटर में बड़े स्तर पर निवेश करने जा रही है। अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (AEML) स्मार्ट मीटर के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

 कंपनी यह मीटर 2023 के अंत तक लगा देगी। मुंबई के 7 लाख ग्राहकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। अदानी ट्रांसमिशन की पावर सब्सिडियरी कंपनी अदानी इलेक्ट्रिसिटी पहले चरण में 7 लाख ग्राहकों के पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलेगी। बाकी बचे 20 लाख ग्राहकों के मीटर वित्त वर्ष 2025 के अंत तक लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं मुंबई में टाटा पावर भी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रही है। टाटा पावर मार्च 2023 तक 1 लाख ग्राहकों के यहां स्मार्ट मीटर लगा देगी। आपको बता दें कि मुंबई में टाटा पावर के करीब 7.5 लाख ग्राहक हैं। कंपनी की वित्त वर्ष 2025 तक सभी ग्राहकों के यहां तकनीक के लिहाज से बेहतर मीटर लगाने का काम पूरा कर लेगी। अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने 1.10 लाख ऐसे मीटर को लगा चुकी है, जबकि 5.90 लाख स्मार्ट मीटर 2023 तक लगा दिए जाएंगे। इस मीटर के जरिए ग्राहक रियल टाइम में पावर की खपत को देख पाएंगे। साथ ही कंपनी की कलेक्शन कार्य क्षमता में भी सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी पावर खपत का भुगतान नहीं होने पर दूर से ही कनेक्शन काट सकती है। कंपनी केप्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी कंदर्प पटेल ने कहा कि,एक स्मार्ट मीटर की कीमत 1000 रुपये होगी। लंबी अवधि में ऑपरेटिंग खर्च में कमी आएगी। पटेल के मुताबिक अतिरिक्त खर्च का बोझ ग्राहकों को उठाना होगा। स्मार्ट मीटर के फायदे के मुकाबले बिल में बढ़ोतरी बहुत ही मामूली होगी। कंपनी 500 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च के लिए रकम आंतरिक स्रोतों से जुटाएगी। कंपनी की किसी तरह तरह के इक्विटी इंफ्यूजन की योजना नहीं है। कंपनी पिछले चार साल से इस कारोबार में है। कंपनी ने अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप से रिलायंस एनर्जी का अधिग्रहण 18000 करोड़ रुपये में किया था। पटेल के मुताबिक कंपनी हर साल करीब 1500 करोड़ रुपये नेटवर्क में सुधार सहित कई तकनीक को अपनाने में करती है। कंपनी फिलहाल सालाना 1500 करोड़ रुपये अगले दो साल तक निवेश करती रहेगी। बाद में जरुरत के हिसाब से कंपनी निवेश पर फैसला लेगी। हालाकि कंपनी पिछले चार साल में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल नहीं रही है लेकिन नयी सेवाओं के जरिए हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए वीडियो चैट की सुविधा शुरू की है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस चैटबोट के जरिए ग्राहक अपनी दिक्कत साझा कर सकते हैं। इसके अलावा बिल भुगतान के लिए कियोस्क भी लगाए गए हैं। पटेल ने सरकार से गुजारिश की है बिजली वितरण कंपनियों से जुड़े नियमों में बदलाव किए जाएं ताकि कंपनियां अपना कारोबार विस्तार कर सके। इसके अलावा कंपनी की बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए 8500 चार्जिंग स्टेशन लगाने की भी योजना है। कंपनी चार्जिंग इंफ्रा पर 32 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

(शेयर मंथन 31 अगस्त, 2022)