टीसीएस (TCS) के एबिट मार्जिन में मजबूत सुधार, होल्ड रेटिंग : आईडीबीआई कैपिटल

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) या टीसीएस (TCS) के तिमाही नतीजों पर जारी समीक्षा रिपोर्ट में ब्रोकिंग फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने कहा है कि ये नतीजे उसके अनुमानों के मुताबिक रहे हैं।

ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक बीती तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय उसके 1% तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि के अनुमान की तुलना में 1.3% की दर से बढ़ी। आमदनी में धीमी बढ़त के बावजूद टीसीएस का एबिट मार्जिन 100 बीपीएस या 1.0% अंक बढ़ कर 25% पर रहा, जबकि आईडीबीआई कैपिटल का अनुमान 24.6% का था। टीसीएस ने बीती तिमाही में 21.6 रुपये की प्रति शेयर आय (ईपीएस) दिखायी है, जिसे ब्रोकिंग फर्म ने अपने अनुमानों के मुताबिक माना है।
इन नतीजों के बाद आईडीबीआई कैपिटल का अनुमान है कि साल 2019-20 में टीसीएस की ईपीएस सालाना 3.3% बढ़ कर 86.70 रुपये रहेगी। वहीं अगले साल 2020-21 में यह 10.9% की वृद्धि के साथ 96.2 रुपये पर पहुँचेगी। ब्रोकिंग फर्म ने टीसीएस के शेयर भाव का अपना लक्ष्य 2,070 रुपये से बढ़ा कर 2,115 रुपये कर दिया है और इसके लिए होल्ड रेटिंग दी है, यानी इसमें अपना निवेश रखे रहने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2020)