सेंट्रल बैंक का शेयर खरीदा है, क्या करना चाहिए : विजय चोपड़ा की सलाह

अंतर्यामी कुमार, दिल्ली : मैंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर 14 रुपये के भाव पर खरीदे थे, अब यह 24 रुपये पर आ गया है। मैं इसे रखे रहूँ या बेच दूँ?

विजय चोपड़ा, एमडी एवं सीईओ, इनॉक वेंचर्स : इस शेयर में उछाल आने पर 25-30 रुपये के भाव मिलने पर इससे बाहर निकल जायें। हाथ में नकदी रखें। जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कुछ गिरावट आये तो उसमें खरीदारी करें।
अस्वीकरण (Disclaimer): इन शेयरों के लिए मैंने निवेशकों को सलाह दे रखी है, लेकिन मेरा अपना निवेश नहीं है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2021)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)