क्या आपको आगे चलकर आईटी शेयरों में निवेश करना चाहिए या उनसे बचना चाहिए?

राम जानना चाहते हैं कि उन्हें निफ्टी आईटी के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है? 

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आईटी सर्विस और आईटी प्रोडक्ट दो अलग-अलग दुनिया हैं। सर्विस कंपनियाँ जैसे TCS, Infosys या Wipro, मुख्य रूप से क्लाइंट्स के लिए सॉल्यूशन तैयार करती हैं, जबकि प्रोडक्ट कंपनियाँ खुद के इनोवेशन और तकनीकी उत्पादों के जरिए बाजार में मूल्य जोड़ती हैं। भारत में पारंपरिक रूप से आईटी सर्विस सेक्टर ने नेतृत्व किया है, लेकिन अब यह मॉडल धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच चुका है। आने वाले वर्षों में जो कंपनियाँ इस बदलाव को अपनाएँगी, वे ही असली विजेता बनेंगी। चाहे एआई सॉल्यूशन्स हों, डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म या ऑटोमेशन प्रोडक्ट आईटी का भविष्य अब सिर्फ सर्विस में नहीं, बल्कि सॉल्यूशन क्रिएशन में है। भारत के लिए यह समय है कि वह केवल दुनिया की “आईटी बैक-ऑफिस” भूमिका से आगे बढ़कर आईटी इनोवेशन हब बनने की दिशा में कदम बढ़ाए।


(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)