दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है। बाजार विश्लेषक राहुल अरोड़ा से जानें तिमाही निवेश के बाद किन सेक्टरों में होगा निवेश से होगा फायदा?
बाजार विश्लेषक राहुल अरोड़ा कहते है कि दूसरी तिमाही के नतीजों का सीज़न लगभग समाप्त हो चुका है और अब तक की तस्वीर यह दिखाती है कि नतीजे बहुत ज़्यादा उत्साहजनक तो नहीं रहे, लेकिन बाजार में एक तरह का बॉटमिंग आउट का संकेत अवश्य दिखाई दे रहा है। कई संस्थागत रिपोर्टों के अनुसार इस बार का समग्र रिज़ल्ट प्रदर्शन अनुमानों से लगभग 2% ही बेहतर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनियों ने उम्मीद से थोड़ा ही अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह अंतर इतना स्थिर है कि यह अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार के शुरुआती संकेतों को दिखाती है। बाजार में हर जगह नकारात्मकता नहीं है। कई सेक्टर बॉटमिंग आउट के चरण में हैं और अगले 12–18 महीनों में इनमें उचित रिटर्न मिलने की संभावना है। निवेशकों के लिए यह समय सावधानी और चयन के साथ निवेश करने का है, क्योंकि अगले कुछ समय में मजबूत सेक्टोरल ट्रेंड देखने को मिल सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)