गिरावट पर क्या बैंक और एनबीएफसी के शेयरों को खरीदें, निवेशकों के लिए कौन-सा सेक्टर अच्छा है?

अगर सबसे ज्यादा कन्विक्शन की बात की जाये, तो मौजूदा समय में वह साफ तौर पर बैंक और एनबीएफसी सेक्टर में बनता हुआ दिखता है।

बाजार विश्लेषक विकास सेठी का कहना है कि यह सेक्टर पिछले दो–तीन महीनों से लगातार रडार पर है और खासतौर पर पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है। वैल्यूएशन के नजरिये से देखें तो इस सेक्टर में पहले ही अच्छा कंफर्ट था, और उसी का नतीजा है कि निचले स्तरों से इसमें एक अच्छी तेजी देखने को मिली है। चाहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा या पीएनबी हों। लगभग सभी प्रमुख पीएसयू बैंकों में मजबूत रैली आई है। इसके बावजूद, यहां से भी मीडियम टू लॉन्ग टर्म में इस सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावनाएं बनी हुई हैं। बैंकिंग सिस्टम की बैलेंस शीट पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है, एनपीए की स्थिति कंट्रोल में है और क्रेडिट ग्रोथ भी स्थिर बनी हुई है, जो इस सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत देता है। 

एनबीएफसी स्पेस की बात करें तो वहां भी हाल के क्वार्टर्स में अच्छी हलचल देखने को मिली है। यस बैंक, आरबीएल बैंक, फेडरल बैंक जैसे नामों में स्ट्रैटेजिक डील्स और निवेश देखने को मिले हैं। इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस जैसी एनबीएफसी में भी मजबूत डील्स हुई हैं, जो इस बात का संकेत है कि बड़े निवेशक और संस्थान इस सेक्टर में भरोसा दिखा रहे हैं। एक और अहम ट्रिगर IDBI बैंक का सरकारी विनिवेश है, जहां स्ट्रैटेजिक डिसइन्वेस्टमेंट की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे इवेंट्स सेक्टर में न सिर्फ़ शॉर्ट टर्म उत्साह लाते हैं, बल्कि लॉन्ग टर्म में वैल्यू अनलॉकिंग के मौके भी पैदा करते हैं। साथ ही, हाल ही में आए क्वार्टर्ली नतीजे और बिजनेस अपडेट्स भी काफी हद तक पॉजिटिव रहे हैं, जो फंडामेंटल स्ट्रेंथ को सपोर्ट करते हैं।

इसलिए अगर किसी एक सेक्टर पर दांव लगाने की बात हो, तो बैंक्स और एनबीएफसी को निश्चित रूप से रडार पर रखना चाहिए। बाजार में अगर किसी भी वजह से गिरावट आती है, तो यह सेक्टर “सेक्टर टू वॉच आउट फॉर” रहेगा। खासतौर पर गिरावट के दौरान क्वालिटी स्टॉक्स में सोच-समझकर खरीदारी करना एक बेहतर रणनीति साबित हो सकती है।


(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)