11 दिसंबर से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर 2018 को शुरू हो रहा है, जो 8 जनवरी 2019 तक चलेगा।

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि संसदीय मामलों पर कैबिनेट कमेटी (CCPA) ने फैसला किया है कि अगला शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर, 2018 से 8 जनवरी, 201 9 तक आयोजित किया जाएगा।'
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की बैठक मंगलवार रात उनके आवास पर हुई और सत्र की तारीख पर विचार-विमर्श हुआ। संसद का शीतकालीन सत्र अमूमन नवंबर में शुरू होता है। हालांकि, यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब शीतकालीन सत्र दिसंबर में शुरू होगा। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इस साल सत्र के शुरू होने में देरी हुई है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)