Market Outlook: बजट 2022 में किसे क्या मिला, क्या नहीं मिला? शैलेष हरिभक्ति से बातचीत

हर बजट से सबको बड़ी आशाएँ होती हैं।

उद्योग जगत से लेकर छोटे-मँझोले उद्यमों से लेकर अमीर-गरीब हर किसी को बजट में सरकार से कुछ पाने की आशा होती है। समूचे देश को आशा होती है कि बजट से अर्थव्यवस्था को नयी गति मिल सकेगी। क्या इन आशाओं पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2022 खरा उतर सका है? प्रस्तुत है कॉर्पोरेट जगत की जानी-मानी हस्ती और पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट शैलेष हरिभक्ति से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#Budget_2022 #Modi_Govt #Nirmala_Sitharaman #Shailesh_Haribhakti

(शेयर मंथन, 04 फरवरी  2022)